Delhi Master Plan 2041: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दिल्ली के लिए मास्टर प्लान-2041 का ड्राफ्ट जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा.
1 October, 2024
Delhi Master Plan 2041: केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि दिल्ली-2041 के ड्राफ्ट मास्टर प्लान (MPD) पर अभी विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि MPD का अंतिम मसौदा तैयार करने में कुछ कठिनाइयां आई हैं, उन्होंने कहा कि इस संबंध में जनता से प्राप्त कुछ सुझावों पर विचार किया जा रहा है.
डेढ़ साल से लंबित है MPD की मंजूरी
बता दें कि पिछले साल फरवरी में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने मसौदा MPD को मंजूरी देते हुए कहा था कि इसका जोर समावेशी विकास, स्थिरता और भूमि पूलिंग, विरासत और यमुना के कायाकल्प और शहर के पुनर्जनन जैसे अभिनव हस्तक्षेपों पर है. अभी तक HUA मंत्रालय ने MPD-2041 को अपनी अंतिम मंजूरी नहीं दी है. दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार MPD एक वैधानिक दस्तावेज है. जो दिल्ली की वर्तमान स्थिति का आकलन करके और उसके वांछित विकास को प्राप्त करने के तरीके का मार्गदर्शन करके शहर के विकास को सुगम बनाता है.
शहर के विकास को निर्देशित करता है MPD
पहला MPD साल 1962 में दिल्ली विकास अधिनियम 1957 के तहत घोषित किया गया था. ये योजनाएं 20 वर्ष की परिप्रेक्ष्य अवधि के लिए तैयार की जाती हैं. शहर के नियोजित विकास के लिए एक समग्र रूपरेखा प्रदान करती हैं. DDA के अनुसार, MPD-2041 का मसौदा शहर के भविष्य के विकास को निर्देशित करने के लिए एक रणनीतिक ढांचा है. जो पिछली योजनाओं के कार्यान्वयन से सीखे गए सबक और विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में देश भर से प्राप्त सीखों पर आधारित होता है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने भारतीय यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, 2.5 लाख नए वीजा स्लॉट्स जारी करने का किया एलान