Us Visa: अमेरिका ने भारतीय यात्रियों के लिए 2.5 लाख नए वीजा स्लॉट्स जारी करने का एलान किया है. इस फैसले से भारत के पर्यटकों, कुशल श्रमिकों और छात्रों सहित यात्रियों को अमेरिका जाने में आसानी होगी.
1 October, 2024
Us Visa: भारत (India) से अमेरिका (America) जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अमेरिका ने भारतीय यात्रियों के लिए 2.5 लाख नए वीजा स्लॉट्स जारी करने का एलान किया है. इस फैसले से भारत के पर्यटकों, कुशल श्रमिकों और छात्रों सहित यात्रियों को अमेरिका जाने में आसानी होगी. अमेरिकी मिशन ने कहा कि जारी किए गए वीजा स्लॉट भारतीय आवेदकों को समय पर साक्षात्कार देने में मदद करेंगे. इस फैसले पर एशियाई-अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति आयोग के भारतीय-अमेरिकी सदस्य अजय भूटोरिया ने कहा कि यह व्हाइट हाउस AANHPI आयोग में पहले प्रस्तुत की गई मेरी सिफारिशों में से एक का प्रत्यक्ष परिणाम है.
साल 2023 में जारी हुए थे 1.4 लाख से अधिक वीजा
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने वीजा प्रक्रिया में सुधार और तेजी लाने के लिए एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि हमने उस वादे को पूरा कर पाने में सफल रहे. दूतावास और चार वाणिज्य दूतावासों में हमारी वाणिज्य दूतावास टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करती हैं कि हम बढ़ती मांग को पूरा करें. इस साल की शुरुआत में भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार साल 2023 में अमेरिका ने भारतीयों को 1.4 लाख से अधिक छात्र वीजा जारी किया था जो किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक था.
12 लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं अमेरिका की यात्रा
बता दें कि साल 2024 में अब तक करीब 12 लाख से ज्यादा भारतीय नागरिक अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं. यह आंकड़ा साल 2023 के समान अवधि की तुलना में 35 फीसदी ज्यादा है. अमेरिकी मिशन ने लगातार दूसरे वर्ष एक मिलियन से ज्यादा नॉन-इमीग्रेंट वीजा एप्लिकेशन को पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने की इजरायली पीएम नेतन्याहू से बात, कहा- आतंक का नहीं दुनिया में कोई काम