Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत जल्द होने जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि की तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और योग.
30 September, 2024
Shardiya Navratri 2024: जल्द शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. इन दिनों मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. साथ ही माता दुर्गा के समक्ष उपवास रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो जातक नवरात्रि में पूजन और उपवास करता है उसके जीवन में मां दुर्गा की कृपा बरसती है और सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं शारदीय नवरात्रि की तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त और योग.
कब से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्रि 2024? (Shardiya Navratri 2024 Start Date)
हिंदू पंचांग के मुताबिक, नवरात्रि की शुरुआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 03 अक्टूबर रात 12:18 बजे से शुरू होगी, जिसका समापन 04 अक्टूबर की रात 02:58 बजे होगा. हिंदू धर्म तिथि की गणना सूर्योदय की जाती है इसी वजह से शारदीय नवरात्र की शुरुआत 03 अक्टूबर, गुरुवार से की जाएगी. इस खास तिथि पर चित्रा नक्षत्र और हस्त नक्षत्र का भी योग बन रहा है.
ये है शारदीय नवरात्रि 2024 का कैलेंडर (Shardiya Navratri 2024 Calendar)
- मां शैलपुत्री की पूजा (03 अक्टूबर 2024)
- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा (04 अक्टूबर 2024)
- मां चंद्रघंटा की पूजा (05 अक्टूबर 2024)
- मां कूष्मांडा की पूजा (06 अक्टूबर 2024)
- मां स्कंदमाता की पूजा (07 अक्टूबर 2024)
- मां कात्यायनी की पूजा (08 अक्टूबर 2024)
- मां कालरात्रि की पूजा (09 अक्टूबर 2024)
- मां सिद्धिदात्री की पूजा (10 अक्टूबर 2024)
- मां महागौरी की पूजा (11 अक्टूबर 2024)
- विजयदशमी (दशहरा) (12 अक्टूबर 2024)
यह भी पढ़ें: Satyanarayan Puja: स्कंद पुराण में बताया गया है सत्यनारायण पूजा का महत्व, मिलते हैं कथा सुनने मात्र से कई लाभ