Tamil Nadu News : दो निजी और एक सरकारी स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. माता-पिता भी अपने बच्चों को लेने के लिए त्वरित स्कूल पहुंच गए.
30 September, 2024
Tamil Nadu News : तमिलनाडु के मदुरै में सोमवार को तीन स्कूलों में ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली. अभिभावकों को सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया और वह तत्काल अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए. वहीं, जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बम निरोधक इकाइयों को त्वरित कार्रवाई करना शुरू कर दिया.
तीन स्कूलों को मिली धमकी
ईमेल के माध्यम से जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उनमें दो निजी संस्थान जीवन मैट्रिक हायर सेकेंडरी और मदुरै वेलाम्मल बोधि कैंपस के अलावा एक सरकारी स्कूल भी शामिल है. बम की धमकी से स्कूल में उस वक्त तनाव पैदा हो गया. साथ ही डॉग स्क्वायड की मदद से स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली. पुलिस ने आश्वासन दिया कि यह धमकियां दहशत पैदा करने के लिए फैलाई गई थी.
साइबर क्राइम विंग पुलिस कर रही है जांच
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) के अधिकारी और डॉग स्क्वायड जब स्कूल पहुंचे और उन्होंने जांच करनी शुरू की तो वहां पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. फिलहाल के लिए बम वाले ईमेल की जांच साइबर क्राइम विंग पुलिस कर रही है और प्रोटोकॉल एड्रेस को ट्रैक करनी की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही बम की धमकी की वजह से स्कूल प्रशासन ने एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है.
यह भी पढ़ें- एक जज को पार्टी बनाकर कैसे PIL दाखिल कर सकते हैं, वह SC के पूर्व CJI थे; DY चंद्रचूड़ हुए नाराज!