Mithun chakraborty : बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. यह घोषणा केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट करके दी है.
30 September, 2024
Bollywood Actor Mithun Chakraborty: जाने-माने बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Bollywood Actor Mithun Chakraborty ) को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने का एलान किया गया है. उन्हें आगामी 08 अक्टूबर को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. 16 जून, 1950 को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में जन्में मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. उन्होंने हिंदी के साथ-साथ बंगाली भाषा की फिल्मों में भी काम किया है.
किया 300 से अधिक फिल्मों में काम
बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अलावा फैन्स भी उन्हें प्यार से ‘मिथुन दा’ भी कहते हैं. वह फिल्मों के जाने माने अभिनेता, गायक और निर्माता भी हैं. ‘डिस्को डांसर’ और ‘प्यार झुकता नहीं’ जैसी फिल्म कर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले मिथुन चक्रवर्ती अपने अभिनय और डांस मूव्स के लिए जाने जाते हैं. बताया जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती ने अपने दौर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बावजूद इसके उनकी दर्जनों ऐसी फिल्में हैं, जो किन्हीं कारणों से बॉक्स ऑफिस तक नहीं पहुंच पाईं.
अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया है- यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है. 8 अक्टूबर को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा’.
BJP नेता भी हैं मिथुन
कुछ साल पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाले मिथुन चक्रवर्ती मिथुन ने अपने अभिनय की शुरुआत कला फिल्म ‘मृगया’ से की, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए पहला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ. उन्होंने अपने करियर में तकरीबन 350 फिल्मों में काम किया है, जिन्में अधिकतर हिंदी फिल्में हैं.
यह भी पढ़ें: साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर Rakul Preet Singh ने कही ये बात…जल्द सिनेमाघरों में दिखेगी ‘दे दे प्यार दे 2’