IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे 3 मैचों की T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. टीम में इस बार मयंक यादव को भी खेलने का मौका मिला है.
29 September, 2024
IND vs BAN: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे 3 मैचों की T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है. 3 मैचों की T-20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 9 अक्टूबर को और सीरीज का अंतिम मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस बार T20 टीम में उन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिन्होंने 2024 के IPL में शानदार प्रदर्शन किया था. बांग्लादेश के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम में तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी खेलने का मौका मिला है. मयंक बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में डेब्यू करेंगे. आइए जानते हैं कौन हैं मयंक यादव
कौन हैं मयंक यादव
मयंक यादव का जन्म नई दिल्ली में 17 जून 2002 को हुआ है. मयंक मूलरूप से बिहार (Bihar) के सुपौल से आते हैं. इनके पिता का नाम प्रभु यादव है. वह पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. इनकी मां का नाम ममता यादव है. मयंक यादव ने बचपन में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्हें बचपन से ही गेंदबाजी करना काफी पसंद था. मयंक यादव ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित SM आर्य पब्लिक स्कूल से की है. मयंक 13 साल की उम्र में दिल्ली में सॉनेट क्रिकेट क्लब में शामिल हो गए. साल 2019 में मयंक ने कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली अंडर-19 के लिए मैच खेला.
मयंक यादव का घरेलू क्रिकेट करियर
मयंक यादव ने हरियाणा के खिलाफ 12 दिसंबर 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए लिस्ट ए करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किया. इसके बाद मयंक ने मणिपुर के खिलाफ दिल्ली के लिए अपना T20 डेब्यू किया. दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी में मयंक यादव ने महाराष्ट्र के खिलाफ 13 दिसंबर 2022 को डेब्यू किया.
मयंक यादव का IPL करियर
मयंक यादव ने 30 मार्च 2024 को आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपना पहला मैच खेला. इस मैच में उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने अपने IPL डेब्यू पर मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता. मयंक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 14 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने अब तक IPL में कुल 4 मैच खेले हैं. IPL में अभी तक उनके नाम कुल 7 विकेट है.
यह भी पढ़ें: कुलदीप को लेकर बचपन के कोच ने कही बड़ी बात, बोले- किस्मत खराब होने की वजह से टीम में नहीं मिली जगह