Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के बचपन के कोच रहे कपिल पांडे ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुलदीप की किस्मत खराब है इसलिए टीम में उन्हें जगह नहीं मिली.
29 September, 2024
Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बचपन के कोच रहे कपिल पांडे (Kapil Pandey) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुलदीप बदकिस्मत हैं. कपिल पांडे ने कहा कि कुलदीप यादव की किस्मत खराब है इसलिए उन्हें बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किया गया. समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए कपिल पांडे ने कहा कि कुलदीप शानदार फॉर्म में हैं. वह भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में मैन ऑफ द मैच रहे थे. चेन्नई और कानपुर की पिचें स्पिनरों के लिए और भी ज्यादा अच्छी हैं. उन्होंने कहा कि अगर कुलदीप को कानपुर टेस्ट में मौका मिलता वो वह अच्छा कर सकते थे.
प्रैक्टिस पर बहुत काम करते हैं कुलदीप
कपिल पांडे ने कुलदीप की ट्रेनिंग के बारे में बताते हुए कहा कि चाइनामैन गेंदबाज ऑफ-सीजन के दौरान भी प्रैक्टिस पर बहुत काम करते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि कुलदीप अपने करियर के दौरान नई ऊंचाइयों को छुएंगे. कपिल पांडे ने कहा कि भले ही कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह न मिली हो, लेकिन उन्हें सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों से तारीफ मिली है.
कुलदीप यादव का अंतरराष्ट्रीय करियर
कुलदीप यादव ने अब तक टीम इंडिया के लिए 103 वनडे और 12 टेस्ट खेले हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने कुल 168 विकेट झटके हैं. वहीं, टेस्ट में 53 विकेट अपने नाम किया है. कुलदीप यादव घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से पहले गवर्निंग काउंसिल ने किया नियमों में बदलाव! इम्पैक्ट रूल को लेकर कही यह बात