Home National ‘राहुल गांधी एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे’, सचिन पायलट बोले- अगला चुनाव विपक्ष एकजुट होकर लड़ेगा

‘राहुल गांधी एक दिन देश का नेतृत्व करेंगे’, सचिन पायलट बोले- अगला चुनाव विपक्ष एकजुट होकर लड़ेगा

by Sachin Kumar
0 comment
Rahul Gandhi lead country Sachin Pilot Opposition fight next Lok Sabha elections

National Politics : सचिन पायलट ने राहुल गांधी पर कहा कि वह आने वाले समय में देश का नेतृत्व करेंगे और पूरा विपक्ष उनके पीछे एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगा.

29 September, 2024

National Politics : कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने रविवार को कहा कि वह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक ऐसे नेता के रूप में देखते हैं जो भविष्य में देश का नेतृत्व करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जब अगला लोकसभा चुनाव होगा तो पूरा विपक्ष एकजुट होकर नेता प्रतिपक्ष के पीछे खड़ा होगा. न्यूज एजेंसी PTI को इंटरव्यू देते हुए पायलट ने कहा कि ऐतिहासिक भारत जोड़ो न्याय यात्राओं और कांग्रेस को लोकसभा में अच्छे नतीजे मिलने के बाद राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ पार्टी को चौतरफा घेरने का काम किया है और BJP को मजबूरन कई मुद्दों पर यूटर्न भी लेना पड़ा है.

राहुल ने किया विपक्ष का नेतृत्व

जब सचिन पायलट से राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के रूप मे पदभार संभालने के बाद उनके प्रभाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में विपक्ष का मजबूती के साथ नेतृत्व किया है. वह लगातार सरकार पर हमलवार हैं और सत्तापक्ष के पास उनके सवालों का जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सिर्फ कांग्रेस के लिए आवाज नहीं उठा रहे हैं बल्कि पूरे विपक्ष की तरफ से आवाज उठा रहे हैं. संसद में कई ऐसे मुद्दे रहे हैं जब सरकार बैकफुट पर नजर आई और यू-टर्न लेने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया.

पूरा विपक्ष एकजुट होकर खड़ा होगा

सचिन पायलट ने इस बात पर भी ध्यान दिलाने की कोशिश की कि भले ही कांग्रेस आज सत्ता पर काबिज नहीं हो लेकिन आने वाला लोकसभा चुनाव में पूरा विपक्ष राहुल गांधी के पीछे एकजुट होकर खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव भी काफी अहम रहा है क्योंकि लोकसभा इलेक्शन के बाद केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर पीछे हटना पड़ा है. उसमें चाहे वह सिविल सेवाओं में लेटरल एंट्री का मुद्दा हो या वक्फ बोर्ड बिल पर कदम पीछे हटाना हो. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में केंद्र सरकार अहंकार और वर्चस्व की भावना के साथ काम करती रही है, लेकिन अब उसे आम सहमति बनाकर काम करने की जरुरत पड़ रही है.

यह भी पढ़ें- क्या है लेप्टोस्पायरोसिस? जिसकी चपेट में आए पंजाब के CM भगवंत मान; जानिये लक्षण और इलाज

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00