Delhi News: दिल्ली के नांगलोई में मोटरसाइकिल सवार कॉन्स्टेबल की एक कार चालक ने टक्कर मारकर हत्या कर दी.
29 September, 2024
Delhi News: दिल्ली (Delhi) के नांगलोई में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां रविवार की सुबह एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार कॉन्स्टेबल को टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब कॉन्स्टेबल संदीप (Sandeep) ने देखा कि एक कार चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा है, तो उसने ड्राइवर को ऐसा न करने के लिए कहा. इसके बाद कार चालक ने अचानक अपने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और कॉन्स्टेबल की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद वह संदीप को करीब 10 मीटर तक सड़क पर घसीटा. इससे संदीप के सिर में चोटें आई और उसकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि संदीप ड्यूटी के दौरान सादे कपड़ों में नांगलोई पुलिस स्टेशन से रेलवे रोड की ओर जा रहे थे.
अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत
दिल्ली पुलिस ने बताया कि कार की टक्कर लगने से घायल संदीप को तुरंत इलाज के लिए सोनिया अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे पश्चिम विहार के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज से पता चला है कि संदीप ने सड़क पर बाएं मुड़ते हुए कार चालक को धीमा करने का संकेत दिया था. इस पर कार चालक ने अचानक गति बढ़ा दी और उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और उसे उसकी बाइक के साथ घसीट ले गया,
कार चालक के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
दिल्ली पुलिस ने कहा कि आरोपी कार चालक के खिलाफ BNS की धारा 103 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आगे की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में दो लोग फरार हैं. पुलिस ने बताया कि संदीप के परिवार में उसकी मां, पत्नी और पांच साल का बेटा है. दिल्ली पुलिस ने कहा इस दुखद परिस्थिति में हम परिवार वालों के साथ हैं.
यह भी पढ़ें: J&K के कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत