UP News : समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा सांसद को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसके बाद सांसद ने राज्य सरकार से मामले पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
28 September, 2024
UP News : उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के लोकसभा सांसद राजीव राय (Rajeev Rai) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. सांसद ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें पाकिस्तानी नंबर से धमकियां मिल रही हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार गंभीर नहीं दिख रही है. घोसी से लोकसभा सांसद ने यह भी दावा किया कि साल 2017 से पहले मेरे पास Y कैटेगरी की सिक्युरिटी थी लेकिन राज्य में BJP की सरकार के आने बाद से मेरी सुरक्षा हटा ली गई.
घटना के लिए पुलिस-प्रशासन जिम्मेदार होगा!
राजीव राय ने कहा कि जिस तरह की धमकियां हमें मिल रही हैं अगर कोई अप्रिय घटना घटती है इसके लिए पुलिस-प्रशासन और राज्य सरकार जिम्मेदार होगी. SP सांसद ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिली थीं और उन्होंने इसके बारे में पुलिस को भी सूचित किया था. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया गया था. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर पत्रकारों से बातचीत में लोकसभा सांसद ने कहा कि 20 सितंबर को मेरे पास फिर से जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया.
भाषा-व्यवहार से भारतीय लगा
उन्होंने बताया कि इस बार धमकी पाकिस्तान के किसी नंबर से आई है. लेकिन भाषा और व्यवहार से ऐसा लग रहा है कि कॉल करने वाला भारत का ही रहने वाला है. राजीव राय ने बताया कि कॉल पर धमकी देने वाला अपने नाम विजय बताया और मुझसे हिंदी में बात कर रहा था. विजय ने कॉल मेरे से कहा कि मेरे दिन खत्म हो गए हैं और मैं जितना उड़ सकता था उड़ चुका हूं. अब राजीव राय ने यूपी की योगी सरकार से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें- जम्मू में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- यह वही पार्टी है जिसने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा