J&K Election 2024: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा विधानसभा सीट पर अंतिम चरण में एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. अब तक जम्मू कश्मीर में कुल 50 सीटों पर मतदान हो चुका है.
28 September, 2024
J&K Election 2024: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं. अब केवल अंतिम चरण का मतदान बचा हुआ है. आखिरी और अंतिम चरण में जम्मू कश्मीर की कुल 40 सीटों पर मतदान होना है. आखिरी चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जम्मू कश्मीर का कुपवाड़ा उन 40 विधानसभा सीट में एक है, जहां तीसरे दौर में वोटिंग होनी है. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे यहां के वोटरों में अपने वोट का इस्तेमाल करने को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. उन्हें यकीन हो चला है कि उनके समुदाय की जरूरतें पूरी करने के लिए विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेना जरूरी है.
सड़क, स्कूल, शिक्षा ये हैं चुनावी मुद्दे
कुपवाड़ा के मतदाताओं ने कहा कि इस बार के चुनाव में यहां से जो भी विधायक बनें वह हमारी समस्याओं को समझें. उनका हल करे. यहां के वोटरों ने कहा कि इस बार का चुनावी मुद्दा कुपवाड़ा में अच्छी सड़कें, अच्छे स्कूल और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं हैं. जो भी नेता इन सभी मुद्दों पर बात करेगा हम उसी को ही वोट करेंगे.
एक दशक के बाद हो रहा विधानसभा का चुनाव
बता दें कि जम्मू कश्मीर में एक दशक के बाद विधानसभा का चुनाव हो रहा है. इससे पहले विधानसभा का चुनाव साल 2014 में हुआ था. 90 सदस्यों वाली जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. अब तक जम्मू कश्मीर में कुल 50 सीटों पर मतदान हो चुका है.
यह भी पढ़ें: J&K Election 2024 : अनोखा रिकॉर्ड बनाने में लगे 3 उम्मीदवार, पूर्व वित्त मंत्री भी हैं शामिल