Jammu & Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. अंतिम चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी जम्मू में प्रचार करने पहुंचे, जहां पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
28 September, 2024
Jammu & Kashmir Election 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शनिवार को जम्मू में एक रैली संबोधित करने के लिए पहुंचे. यहां पर उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए सबसे पहले शहीद भगत सिंह की जयंती पर नमन किया और उसके बाद विपक्ष पर जमकर बरसे. पीएम मोदी ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए है और उन्होंने इस सभा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की अंतिम सभा बताया.
होश ठिकाने लगा दिए
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का बहुत बड़ा हिस्सा बॉर्डर से सटा हुआ है, आपको वह दौर भी याद होगा जब आए दिन गोला-बारूद बरसता रहता था. आए दिन एक खबर चलती थी कि एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. जहां एक तरफ से फायरिंग होती थी तो दूसरी तरफ से कांग्रेस वाले शांति के लिए सफेद झंड़े दिखाते थे. लेकिन जब से BJP की केंद्र में सरकार आई तब से गोली का जवाब गोली से दिया जा रहा है और उधर वालों के होश ठिकाने लगा दिए गए हैं.
घर में घुसकर मारता है नया भारत
पीएम मोदी ने कहा कि आज की रात पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, उस दौरान पूरी दुनिया को भारत ने बता दिया था कि यह नया भारत है, जो घर में घुसकर मारता है. साथ ही आतंक के आकाओं को पता है कि अगर कुछ भी हिमाकत की तो मोदी पाताल में भी उन्हें खोज निकालेगा. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने का भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस आज भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान की भाषा बोलती है. पीएम मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर इस चुनाव में एक नया अध्ययन लिखने जा रहा है. बीते कई दशकों में यहां पर सिर्फ कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और PDP के नेताओं और उनके परिवार ही फल-फुल रहे हैं आपके हिस्से में तो सिर्फ और सिर्फ तबाही ही आई है.
यह भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला, कहा- सीमा पार आतंकी घटनाओं के भुगतने होंगे परिणाम