BCCI AGM: बेंगलुरु में रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक होनी है. इसमें ICC की बैठकों के लिए भारत के दो प्रतिनिधियों का चुनाव होगा.
28 September, 2024
BCCI AGM: बेंगलुरु में रविवार को होने वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की 93वीं वार्षिक आम बैठक होनी है. इस बैठक का मुख्य एजेंडा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बैठकों के लिए भारत के दो प्रतिनिधियों का चुनाव करना है. निवर्तमान सचिव जय शाह के बाद नए सचिव की तलाश एजेंडे में नहीं है. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ICC ने UAE में आगामी महिला T20 विश्व कप के अंत में दुबई में एक सम्मेलन निर्धारित किया है. इस प्रमुख आयोजन का फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होना है और जय शाह उस दिन भी बीसीसीआई सचिव की कुर्सी पर रहेंगे, क्योंकि वह 1 दिसंबर से ICC के अध्यक्ष का पद संभालेंगे.
दो नामों पर हो रहा विचार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी वैकल्पिक निदेशक हैं जो BCCI का प्रतिनिधित्व ICC की बैठकों में कर सकते हैं. हालांकि रोजर बिन्नी ने अभी तक ऐसा नहीं किया है. रोजर बिन्नी के कार्यकाल का एक ही साल बचा है. लिहाजा अब देखना होगा कि वह वैकल्पिक निदेशक बने रहेंगे या किसी अन्य सदस्य को नामित किया जायेगा. अभी केवल दो नामों में गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल और रोहन जेटली पर विचार किया जा रहा है.
उप समितियों की नियुक्ति करना भी है एजेंडा
एजीएम में भारतीय क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि और आमसभा में से दो लोगों को शामिल करना और उप समितियों की नियुक्ति करना भी इस बैठक के एजेंडे में शामिल है. इस बैठक में 2024-25 के सालाना बजट को मंजूरी दी जाएगी. बैठक में AGM यौन उत्पीड़न रोकथाम नीति के तहत गठित बोर्ड की आंतरिक समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर भी विचार करेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN : कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन भी चढ़ा बारिश की भेंट, मैदान पर कवर्स मौजूद; वापस लौटीं टीम