Satyanarayan Puja: भगवान सत्यनारायण की पूजा और कथा बेहद शुभकारी मानी गई है. आइए जानते हैं भगवान सत्यनारायण की पूजा व कथा करने से व्यक्ति को क्या लाभ मिलते हैं.
28 September, 2024
Satyanarayan Puja: सत्यनारायण भगवान को भगवान श्रीहरि विष्णु का रूप माना जाता है इसलिए सत्यनारायण की कथा और पूजा बेहद फलदायी बताई गई है. आमतौर पर विवाह, गृह प्रवेश या फिर नामकरण जैसे मांगलिक अवसर पर सत्यनारायण कथा कराई जाती है. धार्मिक मान्यतानुसार, सत्यनारायण की कथा सुनने मात्र से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. ऐसे में आइए जानते हैं भगवान सत्यनारायण की पूजा व कथा करने से व्यक्ति को क्या लाभ मिलते हैं.
सत्यनारायण कथा का क्या है महत्व (Satyanarayan Katha Significance)
भगवान सत्यनारायण की महिमा का वर्णन स्कंद पुराण में किया गया है. इसके मुताबिक श्रीहरि विष्णु ने नारदजी को सत्यनारायण व्रत के महत्व बारे में बताया था. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति सत्यनारायण की कथा को भगवान मानकर निष्ठा के साथ सुनते हैं, उन्हें मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. वहीं, स्कंद पुराण में बताया गया है कि इस कथा को सुनने मात्र से ही जातक को हजार वर्षों के यज्ञ के बराबर फल मिलता है. साथ ही इससे व्यक्ति के जीवन की सभी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं और नेगेटिव एनर्जी से बचाव होता है.
रखें इन बातों का ध्यान (Satyanarayan Puja Niyam)
सत्यनारायण की कथा और पूजा किसी भी पूर्णिमा, एकादशी या फिर गुरुवार के दिन करना बेहद फलदायी होता है. स्त्री और पुरुष दोनों ही भगवान सत्यनारायण की पूजा और कथा कर सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि जिस जातक ने भगवान सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया है, उसे अधिक से अधिक लोगों को कथा सुनने के लिए बुलाना चाहिए.