20 January 2024
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए जोरों-शोरों से तैयारी चल रही है। इस बीच कार्यक्रम में आए श्रध्दालुओं का ख्याल रखने के लिए, पोर्टेबल अस्पताल भी तैयार किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए यूपी सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं। इसके लिए अयोध्या में खास तरह का पहला ‘आरोग्य मैत्री डिजास्टर मैनेजमेंट क्यूब- भीष्म’ पोर्टेबल अस्पताल तैयार किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, स्वदेशी पोर्टेबल अस्पताल से प्रभावी व्यवस्था में मदद मिलेगी।
मेला क्षेत्र में एक कंट्रोल रुम, 16 फस्ट एड बूथ, और दो अस्थायी फील्ड अस्पताल स्थापित करने की तैयारी है।वहीं तुलसी उद्यान में 20 बेड का अस्पताल और टेंट सिटी में 10 बेड का अस्पताल शामिल भी बन रहा है। ये सुविधा 24 घंटे मिलेगी। इस बीच किसी भी अप्रत्याशित आपात स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में केंद्र सरकार के अस्पताल अलर्ट पर रहेंगे।
आपको बता दें कि आयोध्या में आने वाले हजारों श्रद्धालु और तकरीबन 8000 आमंत्रित अतिथियों के पहुंचने से पहले तमाम इंतज़ाम किए जा रहे है। लाखों श्रद्धालुओं के लिए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का काफी महत्व है। ऐसे में वहां आने वाले सभी लोगों के लिए सही स्वास्थ्य भी बेहद जरुरी है।