Ranbir Kapoor Birthday Special: आज रणबीर कपूर अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए उनकी बेस्ट 5 फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.
28 September, 2024
Ranbir Kapoor Birthday Special: बॉलीवुड के ‘रॉकस्टार’ रणबीर कपूर ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इस वक्त उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं जिन्हें लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इनमें नितेश तिवारी की ‘रामायण’ से लेकर ‘एनिमल पार्क’ और ‘ब्रह्मांस्त्र पार्ट 2’ का नाम शामिल है. हालांकि, आज हम आपके लिए उनकी अपकमिंग फिल्मों की नहीं बल्कि पुरानी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. यह रणबीर कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्में हैं. ऐसे में आज रणबीर के 42वें जन्मदिन पर एक नजर डालते हैं ‘सांवरिया’ की टॉप 5 फिल्मों पर.
रॉकस्टार
जब बात होती है रणबीर कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों के बारे में तो इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी ‘रॉकस्टार’ का जिक्र बनता है. वैसे एक्टर तो रणबीर कमाल के हैं हीं लेकिन एक अच्छी कहानी और डायरेक्शन अच्छे एक्टर को निखारने का काम अच्छी तरह से करती है. रॉकस्टार की कहानी बहुत शानदार, गाने उससे भी ज्यादा खूबसूरत और सोने पे सुहागा रणबीर कपूर की एक्टिंग. सब मिलाकर साल 2010 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवी ‘रॉकस्टार’.
बर्फी
‘रॉकस्टार’ के बाद साल 2012 में रणबीर कपूर की ‘बर्फी’ रिलीज हुई. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डीक्रूज भी लीड रोल में थीं. जहां रणबीर ने ‘बर्फी’ बनकर लोगों का दिल जीता तो वहीं, प्रियंका ने ‘झिलमिल’ का केरेक्टर निभाकर. अनुराग बसु ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया. 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने उस साल 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.
ये जवानी है दीवानी
बर्फी की रिलीज के अगले साल रणबीर कपूर की एक और बेहतरीन फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम है ‘ये जवानी है दीवानी’. 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में फैन्स को एक बार फिर रणबीर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिली. ‘बर्फी’ के बाद रणबीर ने ‘बनी’ बनकर लोगों का खासतौर से फीमेल फैन्स का दिल जीता.
ऐ दिल है मुश्किल
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ भी रणबीर कपूर के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. वैसे 2016 में रिलीज हुई इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म की सक्सेस में सिर्फ रणबीर का ही हाथ नहीं था. अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय का काम भी काफी बेहतरीन था.
संजू
‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद जैसे रणबीर कपूर को किसी की नजर लगी और फिर उनकी ‘बॉम्बे वेलवेट’, ‘रॉय’, ‘बेशरम’, ‘जग्गा जासूस’, ‘तमाशा’ जैसी फिल्में एक के बाद एक पिट गईं. फिर आया साल 2018 जब राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर संजय दत्त बनकर पर्दे पर आए और छा गए.
यह भी पढ़ेंः Ameesha Patel को मिली राहत, निपट गया चेक बाउंस का मामला