Uttarakhand News: शुक्रवार दोपहर शहर के पलटन बाजार और घंटाघर इलाकों में भी उस वक्त तनाव फैल गया, जब रेलवे स्टेशन के बाहर हुई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने विकास वर्मा नाम के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
Uttarakhand News: पहाड़ी राज्यों में शुमार उत्तराखंड के देहरादून में लड़का-लड़की के एक साथ घूमने पर बवाल मच गया. मौके पर भीड़ जुट गई, जिसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव भी फैल गया. दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. बताया जा रहा है कि पथराव और तोड़फोड़ में दुपहिया वाहनों को नुकसान भी पहुंचा है. घटनाक्रम के मुताबिक, एक मुस्लिम लड़की के साथ हिंदू लड़का रेलवे स्टेशन पर घूमता मिला, जिसके बाद बवाल मच गया. रेलवे स्टेशन के बाहर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
लड़का-लड़की दोनों निकले नाबालिग
मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटना गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात को हुई. पुलिस ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों नाबालिग हैं और उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले हैं. इसके साथ ही दोनों एक-दूसरे को जानते हैं. पूछताछ में पता चला कि लड़की कथित तौर पर अपने घर से भागकर यहां के सेलाकुई इलाके में काम करने वाले लड़के से मिलने आई थी.
बदायूं में दर्ज है लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट
पुलिस के मुताबिक, यूपी के बदायूं से उत्तराखंड के देहरादून पहुंचने पर लड़की ने लड़के को फोन किया जो उससे मिलने रेलवे स्टेशन आया था. उन्होंने बताया कि रेलवे पुलिस कर्मियों ने लड़के को अजीबोगरीब समय पर घूमते हुए देखा और उससे पूछताछ की. पुलिस ने उसके माता-पिता से संपर्क किया, तो पता चला कि बदायूं के एक पुलिस स्टेशन में उनकी तरफ से गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है. कहा जा रहा है कि लड़की के माता-पिता ने घटना के बारे में देहरादून में अपने जानने वालों से बात की है.
कैसे बिगड़ा माहौल
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि जुदा समुदाय के लड़का-लड़की की मुलाकात की सूचना मिलते ही दोनों समुदायों के लोग रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंच गए और उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई. इस दौरान रेलवे स्टेशन के बाहर खड़े कुछ दुपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचाया और एक-दूसरे पर पथराव किया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को काबू किया गया.
यह भी पढ़ें : UP-बिहार के लोगों को दीवाली-छठ पर मिला तोहफा, रेलवे चलाएगा 6000 Special Train