Chandigarh Weather Report: चंडीगढ़ में सक्रिय मॉनसून के चलते गुरुवार सुबह तेज बारिश होने से कई जगह पानी भरा गया जिससे सड़कों पर जाम लग गया.
27 September, 2024
Chandigarh Weather Report: चंडीगढ़ में सक्रिय मॉनसून के चलते गुरुवार सुबह तेज बारिश होने से कई जगह पानी भरा गया. इससे सड़कों पर जगह-जगह जाम लग गया. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को बादल छाए रहने और बारिश होने का अनुमान जताया है. चंडीगढ में अचानक आए इस बदलाव के पीछे क्लाइमेट चेंज एक बड़ा कारण बताया जा रहा है.
आखिर क्या है इसकी वजह?
चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh Meteorological Department) के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया, मॉनसून पिछले 8 से 10 सालों से लंबा खिंच रहा है. अक्टूबर में मानसूनी बारिश हो रही है जिसका एक बड़ा कारण बंगाल की खाड़ी में मॉनसून का अभी भी सक्रिय होना है. मौसम विभाग के अनुसार, चंडीगढ में इस अचानक आए बदलाव के पीछे क्लाइमेट चेंज एक बड़ा कारण है.
एक घंटे में 44 मिमी बारिश हुई दर्ज
डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने आगे बताया, क्लाइमेट चेंज इन सबके पीछे एक बड़ा रीजन है जिससे मौसम में बदलाव हो रहा है और भारी बारिश हो रही है. उदाहरण के तौर पर कल चंडीगढ़ में एक घंटे में 44 मिमी बारिश दर्ज हुई. इस तरह की बारिश, जो 24 घंटों में होने की उम्मीद होती है, इतने कम समय में होने लगती है, इससे जल निकासी प्रणाली प्रभावित होती है, जलभराव होता है आदि.
हो सकती है सर्दियों की शुरुआत में देरी
मौसम विभाग के अफसरों ने कहा कि देश में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए खेती करने के तरीकों में बदलाव लाना चाहिए. चंडीगढ़ मौसम विभाग के अनुसार, अगर बारिश का मौसम जल्दी खत्म नहीं होता है तो सर्दियों की शुरुआत होने में देरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में कूलर-AC क्यों हुए बंद, क्या वक्त से पहले आ गई है ठंड ?