DUSU Elections 2024: दिल्ली हाई कोर्ट ने डूसू(दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ) चुनाव के वोटों की गिनती पर तब तक के लिए रोक लगा दी है.
DUSU Elections 2024: दिल्ली हाई कोर्ट ने डूसू(दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन) चुनाव के वोटों की गिनती पर तब तक के लिए रोक लगा दी है, जब तक पोस्टर, होर्डिंग और तस्वीरों समेत सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली सभी चीजें हटा नहीं लिया जाता वोटों की गिनती नहीं होगी. वहीं, सुबह साढ़े 8 बजे से ही 200 से ज्यादा बूथों पर मतदान शुरू हो गया है.
मतदान प्रक्रिया जारी
DUSU Election 2024-25 की मतदान प्रक्रिया जारी है. सुहब से ही भारी संख्या में छात्र अपने मनपसंद उम्मीदवार को वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. कॉलेज के आस-पास छात्रों का उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि मतदान तो हो रहे हैं, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने मतगणना पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने कहा है कि जब तक उम्मीदवारों को द्वारा लगाए गए पोस्टर और होर्डिंग नहीं हटाए जाते हैं, तब तक चुनाव परिणाम की घोषणा नहीं होगी.
शनिवार को होनी थी मतगणना
दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने इस मामले में सुनवाई की. चीफ जस्टिस ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन मतगणना तब तक नहीं होगी जब तक कोर्ट इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाती कि संपत्ति को खराब और गंदी की गई चीजों को हटा दिया गया है. बता दें कि मतगणना शनिवार को होनी थी.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी फिर बोले, प्रधानमंत्री बनने का कई बार मिल चुका है ऑफर