Arvind Kejriwal :दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को विधानसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में BJP को काम रोकने से नहीं, बल्कि काम करने से वोट मिलेगा.
26 September, 2024
Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को विधानसभा को संबोधित किया. यह पहली बार था जब अरविंद केजरीवाल विधानसभा में बतौर विधायक के रूप में बोल रहे थे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में BJP को काम रोकने या उन्हें खराब करने से नहीं, बल्कि काम करने से वोट मिलेगा. AAP मुखिया ने कहा कि वे उनकी गिरफ्तारी की वजह से दिल्ली में रुके हुए सभी विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करेंगे.
BJP ने बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी
विधानसभा में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि जेल जाने से बहुत नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि ये नुकसान अरविंद केजरीवाल या मनीष सिसोदिया का नहीं है, बल्कि ये दिल्ली के दो करोड़ लोगों का है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैं जेल में था तो BJP ने 10,000 बस मार्शलों को हटा दिया. मेरी गैर-मौजदगी में दिल्ली में सड़कों की मरम्मत बंद करा दी. बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा बंद कर दी. उनकी पेंशन बंद कर दी. अस्पतालों में दवा की सप्लाई नहीं हो रही है. AAP मुखिया ने दिल्ली के लोगों से कहा कि केजरीवाल आ गया, अब मैं तुम्हारी सड़कों की मरम्मत करवाऊंगा.
दो दिनों का है दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र
बता दें, दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र दो दिनों के लिए बुलाया गया है. विशेष सत्र गुरुवार से शुरू हुआ है. इस सत्र में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी बहुमत साबित करेंगी. वहीं, इस विशेष सत्र में अरविंद केजरीवाल विधायक के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: चिराग पासवान ने कंगना को लेकर कही बड़ी बात, बोले- अभी राजनीति को समझने की कर रही हैं कोशिश