Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हिमाचल प्रदेश के मंडी सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनोत को लेकर कहा कि वह अभी राजनीति में नई हैं. मंडी सांसद जल्द ही अपने रास्ते में सुधार करेंगी.
26 September, 2024
Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने हिमाचल प्रदेश के मंडी सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनोत (Kangana Ranaut) को लेकर एक बड़ी बात कही है. चिराग पासवान ने कंगना रनौत के विवादास्पद बयानों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कंगना अभी राजनीति में नई हैं. वह अभी राजनीति को समझने की कोशिश कर रही हैं. चिराग पासवान ने उम्मीद जताई है कि मंडी सांसद जल्द ही अपने रास्ते में सुधार करेंगी.
राजनीति को जल्द सीख जाएंगी कंगना
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मैं कंगना के बयानों से नाराज नहीं हूं. उन्होंने कहा कि कंगना अब न केवल एक अभिनेत्री हैं बल्कि एक राजनीतिक दल की सदस्य भी हैं. मैं समझता हूं कि किसी के व्यक्तिगत विचार हो सकते हैं, लेकिन जब आप किसी राजनीतिक संगठन का हिस्सा बन जाते हैं, तो उस संगठन के विचारों को सामने रखना आपकी जिम्मेदारी बन जाती है. चिराग पासवान ने कहा कि कंगना को राजनीति सीखने में समय लग रहा है, लेकिन मैं जानता हूं कि वह बुद्धिमान हैं. इसे वह जल्दी सीख जाएंगी.
कृषि कानून पर दिए थे विवादित बयान
बता दें कि मंडी सांसद कंगना रनोत ने एक कार्यक्रम में कहा था कि तीन कृषि कानूनों का विरोध केवल कुछ राज्यों में हुआ था. कंगना रनोत ने कहा था कि मैं हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि किसानों के हित में कृषि कानूनों को वापस लाया जाए. इसके बाद उन्होंने अपने इस बयान को लेकर ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट करते माफी मांगी थी.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics : क्या यादव नहीं हैं लालू प्रसाद ? जाति को लेकर भिड़ गए दो पूर्व सीएम