Home Business Auto Mode Settlement: PF Account से कैसे निकाल सकते हैं 1 लाख रुपये, जानिए सारे Steps?

Auto Mode Settlement: PF Account से कैसे निकाल सकते हैं 1 लाख रुपये, जानिए सारे Steps?

by Arsla Khan
0 comment
Auto Mode Settlement: PF Account से कैसे निकाल सकते हैं 1 लाख रुपये, जानिए सारे Steps?

Auto Mode Settlement : EPFO के इस नए फीचर के साथ आप आसानी से एक बार में 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं. जानते हैं कैसे?

26 Sep, 2024

EPFO Update : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी (EPFO) ने 6 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. इसके तहत पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है. यह नई सुविधा EPFO सदस्यों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है. EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए Auto Mode Settlement की शुरुआत की है. जिसके जरिये इमरजेंसी में 3 दिन के अंदर सीधे आपके बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जाएगा. अगर किसी कर्मचारी को इमरजेंसी में इलाज करवाना हो, शादी हो, या एजुकेशन के लिए या बहन- भाई की शादी के लिए या फिर घर खरीदने के लिए पैसों की जरूरत हो तो वह इस सुविधा का लाभ ले सकता है. आइए जानते हैं कहां और कैसे निकाल सकते हैं ये Amount?

जानें किन-किन परिस्थितियों में दी जाएगी ये सुविधा

ऑटो-मोड सेटलमेंट के तहत EPFO सब्सक्राइबर्स इन कंडीशन में अपने PF फंड से पैसे निकाल सकते हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले आता है इमरजेंसी इलाज, एजुकेशन, शादी, घर खरीदना, बहन/भाई की शादी जैसे विक्लप भी एड हो गए हैं. हालांकि, पहले PF मेंबर को सिर्फ बीमारी के दौरान ही PF से एडवांस में पैसा निकालने की अनुमति थी.

EPF अकाउंट से फंड विड्रॉल की बढ़ी लिमिट

Scroll:- नए नियम में EPFO ने EPF अकाउंट से एडवांस फंड विड्रॉल की लिमिट भी बढ़ा दी है. अब ये लिमिट 50,000 रुपये से बढ़कर 1 लाख रुपये हो गई है. लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे, जिसमें KYC, क्लेम रिक्वेस्ट की एलिजिबिलिटी, बैंक अकाउंट डिटेल आदि शामिल हैं.

कैसे करें आवेदन?

  • PF अकाउंट से एडवांस फंड विड्रॉल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
  • सबसे पहले EPFO पोर्टल पर लॉग इन करें (UAN और पासवर्ड जरूरी)
  • ऑनलाइन सर्विस > क्लेम > ऑटो मोड सेटलमेंट पर जाएं
  • बैंक खाते को वेरिफाई करें (जिसमें पैसा आएगा)
  • बैंक खाते का चेक/पासबुक अपलोड करें
  • पैसे निकालने का कारण बताएं,
  • साथ ही Cancel Check book, Account Details और आधार कार्ड जैसे जरूरी Documents Upload करें.

यह भी पढ़ें : iPhone 16 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च, जानें भारत में प्राइस, बुकिंग और फीचर्स समेत हर सवाल का जवाब

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00