Kolkata Assault & Murder case : कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में सीबीआई का कहना है कि पुलिस स्टेशन में सबूत को बदल दिया गया था.
Kolkata Assault & Murder case : कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में सीबीआई(CBI) ने बड़ा दावा किया है. सीबीआई का कहना है कि पुलिस स्टेशन में सबूत को बदल दिया गया था. हालांकि इससे पहले भी पुलिस पर सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लग चुका है. इस मामले में सीबीआई ने टाला थाने के तत्कालीन पूर्व ओसी को अभिजीत मंडल को गिरफ्तार भी किया है.
सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप
केंद्रीय जांच एजेंसी ने विशेष सीबीआई अदालत में बताया कि पुलिस स्टेशन में सबूतों को बदल दिया गया और झूठे रिकॉर्ड बनाए गए हैं. पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज(CCTV Footage) को भी जब्त कर लिया गया है. इस फुटेज को जांच के लिए केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेज दिया गया है. सीबीआई का दावा है कि आरजी कर मामले में परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और आरोपियों से पूछताछ के आधार पर यह सामने आया है कि झूठे रिकॉर्ड बनाए गए हैं.
30 सितंबर तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दिया गया
सीबीआई का कहना है कि प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के मोबाइल फोन का भी डेटा निकालने के लिए सीएफएसएल भेज दिया गया है. सीबीआई का मानना है कि इससे अहम सबूत हाथ लगेंगे. बता दें कि इस मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और ताला थाना के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया गया था. विशेष अदालत ने उनके न्यायिक हिरासत को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली-मुंबई की तरह अब पुणे में भी दौड़ेगी मेट्रो, पीएम मोदी आज महा मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी