India Bangladesh Kanpur Test : बुधवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों का अंदाज बता रहा है कि वे दूसरे टेस्ट में भी बांग्लादेश को हराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
26 September, 2024
India Bangladesh Kanpur Test : कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार (27 सितंबर) से होने वाले दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच को लेकर खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशल के दौरान जमकर पसीना कर रहे हैं. इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि अंतिम टेस्ट मैच में स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को कानपुर टेस्ट में मौका दिया जा सकता है.
पिच के मिजाज के मद्देनजर होगा फैसला
मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले टेस्ट के लिए जो विकेट तैयार किया जा रहा है, उसके मिजाज से पता चलता है कि भारतीय टीम एक तेज गेंदबाज को आराम दे सकती है. यही वजह है कि इस टेस्ट मैच में पेसर आकाश दीप को आराम दिया जा सकता है. इसके साथ-साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को मैच में एंट्री मिल सकती है.
आकाशदीप ने की प्रैक्टिस
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, आकाश दीप को प्रैक्टिस सेशन के दौरान उस वक्त फील्डिंग की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया जब सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज, कप्तान रोहित शर्मा और टॉप बल्लेबाज विराट कोहली गेंदबाजी करने जा रहे थे. वहीं, बुधवार को बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने भी कानपुर की गर्म और उमस भरी दोपहर में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा ने भी अलग-अलग बल्लेबाजों के खिलाफ नेट पर अपनी तैयारी को जांचा.
टीम इंडिया जीती थी पहला मैच
यहां पर बता दें कि चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से करारी मात दी थी. इस मुकाबले में लोकल हीरो आर. अश्विन ने पहले बल्ले और फिर गेंद से बेहतरीन खेल दिखाया. मेजबान टीम की जीत में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने भी अहम रोल निभाया. इन दिनों टीम इंडिया के खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है, ऐसे में दूसरे टेस्ट में भी भारत की जीत के आसार हैं.
यह भी पढ़ेंः ‘सबका अपना नजरिया, मोर्ने मॉर्कल के साथ काफी खतरनाक…’ रोहित शर्मा ने कोच को लेकर दिया बड़ा बयान