PM Modi Maharashtra : पीएम मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे में 22,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
PM Modi Maharashtra : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे में 22,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी सोलापुर हवाई अड्डे का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम जिला अदालत मेट्रो स्टेशन से पुणे के स्वारगेट तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
जानिए कब होगा यात्रियों के लिए शुरू
इस मेट्रो खंड के उद्घाटन के बाद पुणे मेट्रो रेल परियोजना का पहला चरण पूरा हो जाएगा. बता दें कि इस मेट्रो खंड को करीब 1,810 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. मेट्रो ट्रेन के उद्घाटन के बाद सिविल कोर्ट से स्वर्गेट तक के सभी तीन स्टेशनों को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. तीन स्टेशनों में कस्बा पेठ, मंडई और स्वर्गेट शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन संचालन के विवरण पर काम किया जा रहा है. जैसे ही राज्य के अधिकारियों से मंजूरी मिलेगी. इसे यात्रियों के लिए सेवा शुरू कर दिया जाएगा.
बारिश के कारण नहीं हो पाई तैयारियां पूरी
वहीं, पीएम मोदी सिविल कोर्ट भूमिगत स्टेशन से स्वर्गेट तक मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी एसपी कॉलेज ग्राउंड में सभा को संबोधित करेंगे. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से शहर में हो रही भारी बारिश के कारण आयोजकों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. बारिस की वजह से बुधवार को एसपी कॉलेज मैदान में पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां पूरी नहीं हो सकीं है.
यह भी पढ़ें : मुंबई और पुणे में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश