Mumbai Rains : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
Mumbai Rains: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए पुणे जिला प्रशासन ने गुरुवार को पुणे शहर के साथ-साथ पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी कर दिया है.
मुंबई पुलिस ने भी किया अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के बाद जिला कलेक्टर सुहास दिवासे ने यह आदेश जारी किया है. मौसम विभाग ने अलर्ट में कहा है कि गरज और चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. बता दें कि बुधवार से ही पुणे शहर में बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि आप सभी से अनुरोध है कि अगर जरूरी ना हो तो अपने घर पर ही रहे, बाहर ना निकले और सुरक्षित रहें. किसी भी आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करें.
इन जगहों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में अलग-अलग स्थानों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पालघर और सिंधुदुर्ग के तटीय जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. जिसमें बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए शुरू की तैयारी, लागू हो सकता है Odd-Even रूल