Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश के मंडी सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनोत (Kangana Ranaut) ने किसान कानूनों पर दिए बयान पर माफी मांगी है.
25 September, 2024
Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की मंडी सांसद व एक्ट्रेस कंगना रनोत (Kangana Ranaut) ने किसान कानूनों पर दिए बयान पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में रद्द किए गए तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की उनकी मांग उनकी निजी राय थी. BJP सांसद ने कहा कि उनके बयान से अगर किसी को ठेस पहुंचा है तो वे अपने शब्द वापस लेती हैं. कंगना रनोत ने अपने बयान पर सफाई तब दी है जब किसान कानूनों पर दिए गए बयान को लेकर विपक्ष लगातार उन पर हमला बोल रहा था.
‘X’ पर पोस्ट कर मांगी माफी
मंडी से BJP सांसद कंगना रनोत ने अपने ‘X’ हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि किसान कानूनों पर मेरे विचार निजी हैं. वे उन बिलों पर पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. किसान कानूनों पर दिए गए कंगना के बयान से BJP ने भी किनारा कर लिया था. BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि कंगना रनोत को 3 कृषि कानूनों पर बोलने का हक नहीं है.
कंगना रनोत ने दिया था ये बयान
मंडी सांसद कंगना रनोत ने मंगलवार को मंडी जिले में कार्यक्रम के दौरान कहा था कि तीन कृषि कानूनों का विरोध केवल कुछ राज्यों में हुआ था. उन्होंने कहा था कि भारत की प्रगति में किसान मजबूती का स्तंभ हैं केवल कुछ राज्यों में ही उन्होंने कृषि कानूनों का विरोध किया था. कंगना रनोत ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि किसानों के हित में कृषि कानूनों को वापस लाया जाए.
यह भी पढ़ें: Lebanon पर Israel के हमले से भारत की बढ़ी टेंशन! जानें क्या है इसकी वजह