उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में है 150 से ज्यादा किस्म की तितलियों का घर

उत्तराखंड के रामनगर जिले में बना जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी अलग-अलग वनस्पति और जीवों के लिए मशहूर है

रामनगर में है स्थित

1936 में बना यह नेशनल पार्क बंगाल टाइगर के साथ-साथ हाथी, तेंदुए और कई तरह के पक्षियों समेत वन्यजीव का प्रजातियों का घर है.

1936 में बना पार्क

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कई तरह की तितलियों भी पाई जाती है. 

कई तितलियों का घर

विशेषज्ञों की मानें तो कॉर्बेट नेशनल पार्क में तितलियों की करीब 200 किस्में हैं.

200 से ज्यादा किस्में

तितलियां बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट के इकोसिस्टम को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती हैं.

इकोसिस्टम के लिए अहम

प्लासी टाइगर, डार्क ब्लू टाइगर, ब्लू टाइगर, क्रिसिपस टाइगर, प्लेन टाइगर और स्ट्राइप टाइगर जैसी तितलियों की संख्या ज्यादा है.

टाइगर किस्म की तितलियां

पैंसी, स्वैलोटेल और ग्रास येलो किस्म की तितलियां भी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आसानी से पाई जाती हैं.

पैंसी, स्वैलोटेल