वैष्णो देवी मंदिर के बारे में कुछ रोचक तथ्य

वैष्णो देवी मंदिर जम्मू-कश्मीर के त्रिकुट पर्वत पर है.

त्रिकुट पर्वत

मां वैष्णो देवी का मंदिर भारत का सबसे पवित्र तीर्थस्थल है.

तीर्थस्थल

मां वैष्णो देवी का मंदिर पहाड़ों पर एक गुफा में स्थित है.

गुफा

इस मंदिर में मां वैष्णो 3 पिंडियों के रूप में स्थापित हैं.

पिंडियों

वैष्णो देवी मंदिर समुद्र तल से 6218 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.

ऊंचाई

इस प‌वित्र गुफा की लंबाई 98 फीट है.

लंबाई

वैष्णों देवी मंदिर कटरा से 13 किमी. दूर है. 

कटरा

यहां पर भक्त अपनी मर्जी से नहीं जाता है, बल्कि माता रानी के बुलावे पर ही भक्त यहां आते हैं.

भक्त