19 January 2024
तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। उनके वकील ने इस बात की जानकारी दी है। वकील ने बंगले की चाबी अधिकारियों को सौंप दी है। आपको बता दें कि आज सुबह ही उनके बंगले को खाली कराने के लिए स्टेट डायरेक्टरेट ने एक टीम भेजी थी।
दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
निष्कासित लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा ने 18 जनवरी को बंगला खाली करने के नोटिस के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई, लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी। कोर्ट ने सरकारी आवास खाली करने के लिए जारी नोटिस पर रोक, लगाने से इनकार कर दिया था। जस्टिस गिरीश कठपालिया ने सुनवाई के दौरान कहा कि किसी खास नियम का जिक्र दलिल में नहीं किया गया है। कोर्ट ने कहा कि सदस्यता रद्द होने पर सांसदों को सरकारी आवास खाली करना ही पड़ता है, तो उन्हें भी करना होगा। उनको अब बंगले में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
आपको बता दें कि आज सुबह 10 बजे ही बंगला खाली किया गया है। आपको बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ही उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया था। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का रूख किया, लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। मोइत्रा को पिछले महीने लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।