Atishi Marlena : दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी की दिग्गज नेता आतिशी जल्द ही मुख्यमंत्री पद संभालेंगी. इस बीच उनका यूपी के मिर्जापुर से कनेक्शन भी सामने आया है.
18 September, 2024
Atishi Marlena : दिल्ली की कालका जी सीट से विधायक आतिशी फरवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री पद संभालेंगी. वह तीसरी महिला हैं, जिन्हें यह मौका मिला है. इससे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित बतौर सीएम दिल्ली के लोगों को अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. इस बीच यह भी जानकारी सामने आ रही है कि आतिशी जहां दिल्ली की बेटी हैं तो उत्तर प्रदेश की बहू भी हैं. दरअसल, आतिशी की दिल्ली की सीएम बनने की खबर से ही यूपी के मिर्जापुर जिले के अनंतपुर गांव में खुशी की लहर है, क्योंकि वह मिर्जापुर की बहू हैं.
आतिशी का ससुराल मिर्जापुर में
यहां पर बता दें कि आतिशी की शादी प्रवीण सिंह से हुई जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले हैं. मिर्जापुर वही जिला है, जिसके नाम पर सुपरहिट वेबसीरीज Mirzapur बन चुकी है. इसके तीनों सीजन हिट साबित हुए हैं. साल 2004 में आतिशी की प्रवीश सिंह के साथ हुई. प्रवीण सिंह ICAR के पूर्व अध्यक्ष और बीएचयू के वाइस चांसलर प्रो पंजाब सिंह के इकलौते बेटे हैं. इस तरह आतिशी का ससुराल मिर्जापुर जिले के मझवा विधानसभा क्षेत्र के अनंतपुर गांव में है.
बहुत मेहनती हैं ससुर पंजाब सिंह
ICAR के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर पंजाब सिंह आतिशी के ससुर हैं और वह कछवां के अनंतपुर गांव के रहने वाले हैं. इसके साथ ही बीएचयू के पूर्व कुलपति पंजाब सिंह ने एसिस्टेंट टीचर के अपने शैक्षणिक करियर की शुरुआत की. इसके बाद कृषि शोध एवं शिक्षा विभाग के सचिव व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक भी रहे. यह जानकारी भी लोगों को दे दें कि मिर्जापुर के बरकछा में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का राजीव गांधी दक्षिण परिसर है.
आतिशी जल्दी लेंगी सीएम पद की शपथ
जानकारों की मानें तो प्रोफेसर पंजाब सिंह के प्रयासों से ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का राजीव गांधी दक्षिण परिसर स्थापित हो पाया था. वर्तमान में 2700 एकड़ में फैले परिसर में आज हजारों छात्र-छात्राएं ज्ञान की गंगा में डुबकी लगा रहे हैं गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने सीएम पद के लिए आतिशी को चुना है. वह जल्द ही CM पद की शपथ ग्रहण करेंगी.
यह भी पढ़ेंः आदित्य ठाकरे ने बांग्लादेश के भारत दौरे को लेकर उठाए सवाल, केंद्र सरकार पर साधा निशाना