चंद्रमा के बारे में 10 अनसुनी बातें

चंद्रमा धरती का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह लैटिन में चंद्रमा को लूना कहा जाता है.

उपग्रह

पृथ्वी से चंद्रमा औसतन 238,855 मील (384,400 किलोमीटर) की दूरी पर है.

दूरी

चांद का वातावरण बेहद कमजोर और पतला है, जिसे बाह्यमंडल नाम दिया गया है.

वातावरण

हर साल 20 जुलाई को इंटरनेशनल मून डे मनाया जाता है.

मून डे

चंद्रमा पर पहला कदम नील आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन ने 20 जुलाई 1969 को रखा था.

पहला कदम

चंद्रमा का सबसे ठंडा टेंपरेचर -173°C (-279°F) और गर्म टेंपरेचर 127°C (260°F) है.

तापमान

पृथ्वी को चंद्रमा का एक चक्कर लगाने में 27 दिन लगता है.

चक्कर

चंद्रमा पूर्णिमा के दिन एकदम गोल नजर आता है, मगर ये उपग्रह अंडाकार है.

आकार

चंद्रमा जब पृथ्वी के बेहद करीब होता है तो इसे पेरिग्री कहा जाता है.

पेरिग्री