Aaditya Thackeray: शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने बांग्लादेश के भारत दौरे को लेकर केंद्र से सवाल पूछे हैं.
18 September, 2024
Aaditya Thackeray: बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम के भारत दौरे पर आने को लेकर शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा है कि अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय बांग्लादेश में हिंसा का सामना कर रहा है. ऐसे में केंद्र बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भारत दौरे की अनुमति क्यों दे रहा है? आदित्य ठाकरे ने कहा कि केंद्र भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर नरम क्यों हो रहा है.
‘X’ पर पोस्ट कर जताई नाराजगी
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं विदेश मंत्रालय से यह जानना चाहता हूं कि क्या बांग्लादेश में हिंदुओं को पिछले 2 महीनों में हिंसा का सामना करना पड़ा है. अगर यह बात सही है तो BJP द्वारा संचालित भारत सरकार BCCI पर इतनी नरमी क्यों बरत रही है. बांग्लादेश को भारत दौरे की अनुमति क्यों दे रही है?
2 टेस्ट और 3 T-20 मैचों की है सीरीज
बता दें कि बांग्लादेश की टीम भारत में 2 टेस्ट और 3 T-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. टूर्नामेंट की शुरुआत टेस्ट मैच से हो रही है. पहला टेस्ट 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा. जबकि कानपुर में दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद T-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी. 6 अक्टूर को पहला T-20 मैच ग्वालियर में होगा. दूसरा और तीसरा मुकाबला 9 और 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेंगे’, रोहित शर्मा बोले- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से हर मुकाबला अहम