Women’s T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं को एक समान प्राइज मनी देने को लेकर बड़ा फैसला किया है.
17 September, 2024
Women’s T20 World Cup: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विश्व कप (WC) में पुरुषों और महिलाओं को एक समान प्राइज मनी देने को लेकर बड़ा फैसला किया है. ICC ने घोषणा की कि अब विश्व कप में पुरुषों और महिलाओं को समान पुरस्कार राशि दी जाएगी. ICC इसकी शुरुआत अगले महीने UAE में होने वाले महिला T20 विश्वकप से करेगा. ICC ने बताया कि महिला T20 विश्वकप की विजेता को करीब 20 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा. इस साल की शुरुआत में पुरुषों का T20 विश्वकप जीतने वाले भारत को 23 लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार दिया गया था.
खेल के इतिहास में साबित होगा मील का पत्थर
ICC ने कहा कि महिला T20 विश्व कप 2024 पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा . इसमें महिलाओं को उनके पुरुष समकक्षों के बराबर पुरस्कार राशि दी जाएगी. ICC ने कहा कि यह फैसला खेल के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा. पुरुष और महिला टीमों के लिए एक समान प्राइज मनी करने का फैसला जुलाई 2023 में ICC वार्षिक सम्मेलन में ही लिया गया था.
3 अक्टूबर से शुरू होगा महिला T20 विश्व कप
बता दें कि ICC महिला T20 विश्व कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से UAE में होगा. इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी. 18 दिनों में कुल 23 मैच खेले जाएंगे. इस बार ग्रुप A में भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ है. इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और क्वालिफायर से आई एक टीम शामिल है. वहीं मेजबान बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और क्वालिफायर-2 टीम ग्रुप बी में है. महिला T20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को और दूसरा 18 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं. इसका फाइनल 20 अक्टूबर को होगा.
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को श्रीलंका में मैच खेलने से लगता है डर, बताई असली वजह