Delhi Assembly : दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जब से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का एलान किया है तब से कयास लगाए जा रहे थे कि अगला सीएम कौन होगा, लेकिन पार्टी ने साफ कर दिया है आतिशी ही राजधानी की मुख्यमंत्री होंगी.
17 September, 2024
Delhi Assembly : दिल्ली की राजनीतिक में उटापटक के बीच सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को कंफर्म किया कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 26 और 27 सितंबर को बुलाया जाएगा. बता दें कि शुक्रवार को जेल से रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि वह इस्तीफा दे देंगे और आगामी चुनाव में जनता तय करेगी कि मैं ईमानदार हूं या नहीं. इसी बीच AAP विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी (Atishi) को सीएम उम्मीदवार के रूप में चुन लिया गया है.
विधानसभा सत्र से पहले आतिशी होंगी CM!
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि अगले विधानसभा सत्र तक आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री पद के रूप में नियुक्त कर दी जाएंगी. बता दें कि बीते दो दिनों पहले अरविंद केजरीवाल ने जमानत मिलने के बाद AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एलान किया था कि जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है तब तक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. दिल्ली शराब नीति मामले में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के मामले में ED और CBI की तरफ से गिरफ्तारी के बाद से विपक्षी दल की मांग कर रहे थे कि वह अपने पद से इस्तीफा दे दें. अब सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल ने इस्तीफा का एलान कर दिया.
कालकाजी से पहली बार चुनीं गई थीं विधायक
दिल्ली शराब नीति में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के मामले में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह के जेल में जाने के बाद आतिशी ही सबसे ताकतवर नेता रह गई थीं. सबसे पहले वह शिक्षा विभाग में सलाहकार के रूप में भी नियु्क्त थीं और उसके बाद आतिशी पहली बार कालकाजी से विधायक चुनी गई थीं. इसी तरह जेल जाने के बाद वह मनीष सिसोदिया की जगह दिल्ली की शिक्षा मंत्री बनाईं गईं और अब अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के एलान होने के बाद विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार के रूप में चुन ली गईं है, इससे पता चलता है कि आतिशी का पार्टी में कितना दबदबा है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली को मिली तीसरी महिला CM, जानिये अरविंद केजरीवाल ने क्यों खेला आतिशी पर दांव