Kajol Best Movies: कई सालों से काजोल अपनी एक्टिंग से फैन्स को एंटरटेन कर रही हैं. ऐसे में आपके लिए उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
17 September, 2024
Kajol Best Movies: बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक काजोल (Kajol) ने हमेशा ही सिल्वर स्क्रीन पर जादू दिखाया. बीते कई सालों से वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में कीं. ऐसे में आज हम आपके लिए काजोल की कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
Kuch Kuch Hota Hai
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप जेन जी हैं या मिलेनियम, अगर आप मूवी लवर हैं तो 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ आपको जरूर पसंद आएगी. यह एक ऐसी रोमांटिक-कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो बताती है कि ‘प्यार दोस्ती है’. शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर इस फिल्म को इतने सालों बाद भी लोग एंजॉय करते हैं जिसे करण जौहर ने डायरेक्ट किया था.
Kabhi Khushi Kabhie Gham
इस बात में कोई शक नहीं है कि ‘कभी खुशी कभी गम’ काजोल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, काजोल, करीना कपूर खान, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. साल 2001 में रिलीज हुई इस फैमिली-ड्रामा को जब भी देखते हैं मजा आ जाता है. वैसे आप भी ‘कभी खुशी कभी गम’ को घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Fanaa
साल 2006 में रिलीज हुई काजोल और आमिर खान की फिल्म ‘फना’ भी इस लिस्ट में शामिल है. कुणाल कोहली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए काजोल को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिल चुका है.
Dilwale Dulhania Le Jayenge
बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का जिक्र यहां नहीं होता तो लिस्ट अधूरी रह जाती. साल 1995 में रिलीज हुई यह फिल्म काजोल और शाहरुख के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं.
Gupt
साल 1997 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म ‘गुप्त’ में काजोल ने नेगेटिव किरदार निभाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. इस फिल्म में बॉबी देओल और मनीषा कोईराला भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे.
यह भी पढ़ेंः Shahrukh Khan की King के अलावा इन 4 बिग बजट मूवीज पर टिकी सबकी नजर, क्या लौटेंगे बॉलीवुड के अच्छे दिन ?