Delhi New CM: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी को बनाया गया है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने AAP की ओर से मुख्यमंत्री पद का नया उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा.
17 September, 2024
Delhi New CM: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) को बनाया गया है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने AAP की ओर से मुख्यमंत्री पद का नया उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया. मुख्यमंत्री के नाम की रेस में आतिशी का नाम सबसे आगे चल रहा था. दिल्ली के अगले चुनाव तक आतिशी मुख्यमंत्री के पद पर बनी रहेंगी. AAP नेता गोपाल राय ने कहा कि आज ही नई सरकार बनाने का दावा उप-राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना के सामने पेश किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम साढ़े चार बजे उप-राज्यपाल (LG) वीके सक्सेना (VK Saxena) से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह LG को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
2 दिन का बुलाया गया है विधानसभा सत्र
इसी हफ्ते नए CM और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होगा. 26 और 27 सितंबर को 2 दिन का विधानसभा सत्र बुलाया गया है. आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद BJP नेता बांसुरी स्वराज ने उन्हें बधाई दी. वहीं, BJP सांसद मनोज तिवारी ने भी दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने पर आतिशी को बधाई दी. बता दें कि आतिशी अभी दिल्ली सरकार में वित्त, शिक्षा और पीडब्ल्यूडी समेत कई मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.
CM हाउस पर हुई विधायक दल की बैठक
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने से पहले CM हाउस पर मंगलवार को सुबह 11:30 बजे विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में नए CM का नाम तय हुआ. इससे पहले CM हाउस पर सोमवार को हुई PAC की बैठक में मौजूदा कैबिनेट के सभी मंत्रियों के साथ अरविंद केजरीवाल ने नए CM को लेकर वन-टू-वन चर्चा की थी.
यह भी पढ़ें: क्या BJP बनाएगी हरियाणा में सरकार? पार्टी ने बनाई दो मोर्चों पर रणनीति; PM ने संभाली खुद कमान