CM Yogi : साल 1947 में भारत का के बंटवारे को लेकर एक बार फिर सीएम योगी ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि बंगाल विभाजन की तर्ज पर अगर मुस्लिम लीग का विरोध होता तो पाकिस्तान का निर्माण नहीं होता.
16 September, 2024
CM Yogi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को पश्चिम त्रिपुरा के बरकाथल में सिद्धेश्वरी मंदिर (Siddheshwari Temple in Barkathal) के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने भारत के बंटवारे के लिए कांग्रेस को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि विभाजन के कारण ही पाकिस्तान का निर्माण हुआ. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 1947 में सक्रिय लोगों ने मुस्लिम लीग का समर्थन किया, जो लोग उस दौरान भारत का विभाजन करना चाहते थे.
बंगाल विभाजन का जनता ने विरोध किया
सीएम योगी ने बंगाल विभाजन का जिक्र करते हुए कहा कि ब्रिटिश शासन ने उस वक्त पहला विभाजन करने की कोशिश की थी लेकिन उस दौरान जनता के प्रतिरोध के कारण वह विफल कर दिया था. उन्होंने कहा कि 1947 में भारत के विभाजन के दौरान मुस्लिम लीग का इसी तरह विरोध होता तो पाकिस्तान का निर्माण होने से रोका जा सकता था. CM योगी ने पाकिस्तान को विनाशकारी बताया और कहा कि वह पूरी दुनिया में बस कैंसर की तरह है.
बांग्लादेश की अशांति पर जताई चिंता
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश में हुई हिंसा पर भी अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह अशांति फैली है उस पर खुली चर्चा होनी चाहिए. सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? साथ ही हमको आत्मनिरीक्षण करने की भी जरुरत है. जब सीएम योगी कांग्रेस और पाकिस्तान पर हमलावर थे उस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साह और टिपरा मोथा सुप्रीमो प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर ने भी खड़ा किया निर्वाचन आयोग पर सवाल, कहा- ऑटोनॉमस बॉडी की तरह नहीं कर रहा काम