Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP नेताओं की बगावत से पार्टी को बड़ा झटका लगा है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान सीधे अपने हाथों में रख ली है.
16 September, 2024
Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव की इलेक्शन कमीशन की तरफ से तारीख का एलान होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी (BJP) टिकट बंटवारे से लेकर अंतर्विरोधों को संभालने में लगी है. इसी बीच सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि क्या राज्य में तीसरी बार BJP सत्ता में वापसी करेगी? हरियाणा में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है राज्य में BJP की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. टिकट बंटवारे के बाद से पार्टी से लगातार छोटे-बड़े 70 से ज्यादा नेता बगावत कर चुके हैं.
पीएम मोदी ने राज्य में संभाली कमान
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बढ़ती मुश्किलों को देखते हुए इलेक्शन कैंपेन करने का जिम्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुद संभाला है और रैलियां भी शुरू कर दी हैं. पार्टी का मानना है कि पीएम मोदी को सीधे तौर पर रैलियों में उतारने से नेताओं के बीच मची भगदड़ को काफी हद संभाला जा सकता है. BJP राज्य में अब दो मोर्चों पर रणनीति बना रही है पहले तो अपने विरोधियों से लड़ने के लिए और दूसरा पार्टी से बागी हुए नेताओं के खिलाफ अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए बना रही है. राजनीति के जानकार कहते हैं कि BJP के लिए यह दौर काफी मुश्किलों से गुजर रहा है.
70 से ज्यादा नेताओं ने की बगावत
वहीं, आकलन में पता चला है कि भारतीय जनता पार्टी में 70 से ज्यादा नेताओं ने बगावत कर दी है और कई वरिष्ठ नेता टिकट बंटवारे से काफी नाराज हैं. लेकिन BJP को अपने प्रत्याशियों से ज्यादा दूसरे दलों पर भरोसा है कि वह जीताने में काफी अहम भूमिका निभाएंगे. BJP का मानना है कि अगर आम आदमी पार्टी राज्य में अपना प्रदर्शन बेहतर करती है तो इसका फायदा सीधा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा और कांग्रेस को सीधे तौर पर नुकसान होगा. इसके अलावा, JJP-ASP, INLD-BSP दलित वोटों में बिखराव लाएगी और BJP इस बंटने वाले वोटों से फायदा उठा सकती है.
यह भी पढ़ें- शिवसेना ने EC पर लगाया आरोप, कहा- चुनाव आयोग मोदी और शाह के संकेतों का करता है इंतजार