Home Top News Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार करवा रहे हैं विपक्ष के नेताओं की जासूसी?

Bihar Politics: क्या नीतीश कुमार करवा रहे हैं विपक्ष के नेताओं की जासूसी?

by Preeti Pal
0 comment
nitish kumar

Bihar Politics : राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव (Rashtriya Janata Dal Tejashwi Yadav) ने बिहार में सत्तासीन नीतीश कुमार सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं.

16 September, 2024

Bihar Politics : बिहार से बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता तेजस्वी यादव (Former Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने BJP-JDU गठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि फिलहाल जारी यात्रा से भयभीत होकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) उनकी जासूसी करवा रहे हैं. RJD नेता के इस आरोप के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है. जल्द ही जनता दल यूनाइटेड आरोपों को जवाब दे सकती है.

CID कर रही जासूसी

मधुबनी में यात्रा कर रहे RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरी यात्रा से भयभीत होकर उनकी जासूसी करवा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के इशारे पर स्पेशल ब्रांच के अधिकारी और CID के अधिकारी यह काम कर रहे हैं. RJD नेता ने कहा कि यात्रा के दौरान हम कई जगहों पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आंतरिक बैठक करते हैं. इस दौरान यानी इस बैठक में स्पेशल ब्रांच के अधिकारी और CID के अधिकारी डायरी और पेन लेकर बैठे रहते हैं.

बिहार में अपराध में हुआ इजाफा

RJD नेता तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया है कि बैठक के दौरान हमारी योजनाओं के बारे में लिखते हैं. हमें लोगों से क्या बात की है? उन सभी चीजों को सरकार को बताते हैं. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर पत्रकारों से कहा कि बिहार में अपराध बड़ा है. ऐसे में अपराधियों के जासूसी करने की बजाय नीतीश सरकार विपक्षी नेताओं की जासूसी करवाने में लगी हुई है.

तेजस्वी निकाल रहे संवाद यात्रा

यहां पर बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2024 (Bihar Assembly Elections 2024) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) अभी से तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव लोगों को प्रभावित करने के लिए कुछ चुनिंदा जिलों में संवाद यात्रा निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Delhi CM Candidate : कौन लेगा अरविंद केजरीवाल की जगह ? चर्चा में 6 नेताओं के नाम

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00