Haryana Election 2024 : BSP ने हरियाणा चुनाव के जरिए अपनी खोई जमीन को वापस पाने के लिए संघर्ष कर कर रही है. साथ ही पार्टी ने कई प्लान भी बनाए हैं, जिसे यूपी उपचुनाव में भी लागू किया जाएगा.
15 September, 2024
Haryana Election 2024 : बहुजन समाज पार्टी (BSP) राजनीति में खोई जमीन को वापस पाने के लिए आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव पर नजर गड़ाए हुए हैं. वर्तमान में यूथ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) पर इन चुनावों को लेकर अहम भूमिका निभाने की उम्मीद जताई है. BSP सुप्रीमो मायावती के भतीजे ने बीते 10 महीनों में कई उतार चढ़ाव देखें हैं और उनकी राजनीति में एक बदलाव भी दिखा है.
उग्र भाषण के लिए पार्टी ने लिया एक्शन
मायावती ने दिसंबर 2023 में उन्हें राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ उत्तेजित भाषण के बाद आकाश आनंद को अपरिक्व बताते हुए पद से हटा दिया था. लेकिन पार्टी की चुनाव में करारी हार के बाद उन्हें फिर से जिम्मेदारी सौंप दी गई. अब आकाश आनंद हरियाणा चुनाव में लगातार प्रचार कर रहे हैं और केंद्र से लेकर राज्य सरकारों पर एग्रेसिव मोड में हमलावर हैं. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि उनके तेवर लोकसभा चुनाव की तरह नहीं है बल्कि कुछ नपे तुले भाषण दे रहे हैं.
हरियाणा के बाद UP की मिलेगी कमान
आकाश आनंद की पावर को लगातार बढ़ाया जा रहा है, BSP यूपी इकाई के अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि हरियाणा चुनाव संपन्न होने के बाद आकाश आनंद उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे. बता दें कि लंदन की एक यूनिवर्सिटी से MBA करने वाले आकाश आनंद का रानजीतिक करियर 2017 से शुरू हुआ था. लेकिन साल 2024 में चुनाव के दौरान अपने उग्र भाषणों के लिए काफी चर्चाओं में आ गए थे, जिसके बाद आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें- जल्द शुरू होगी देश में जनगणना! जाति का नहीं बनाया कोई कॉलम; कोविड की वजह से प्रक्रिया हुई थी स्थगित