आगरा किले के बारे में जाने 8 रोचक बातें

 आगरा का किला इंडो-इस्लामिक संरचना में बना है.

संरचना

यह किला 1638 तक मुगल राजवंश के सम्राटों का मुख्य निवास था.

निवास

आगरा का किला विश्व धरोहर स्थल में शामिल है. 

 स्थल

ताजमहल से इसकी दूरी करीब 2.5 किमी है.

 दूरी

इसी किले में शाहजहां का मयूर सिंघासन था, जिस पर कोहिनूर जड़ा हुआ था.

 मयूर सिंघासन

औरंगजेब ने इसी किले में शाहजहां को कैद कर लिया था.

कैद

आगरा का किला लाल बलुआ पत्थर से बना है.

 पत्थर

शाहजहां के शासन के दौरान इस किले का जीर्णोद्धार किया गया था.

जीर्णोद्धार