Assembly Election 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया. पहले उन्होंने जम्मू के डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया. फिर उन्होंने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रैली की.
Haryana and Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सियासी हलचल तेज हो गई. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया. पहले उन्होंने जम्मू के डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया. फिर उन्होंने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रैली की. दोनों ही रैलियों में उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. डोडा में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जिन राजनीतिक दलों पर लोगों ने भरोसा किया, उन्होंने उनके बच्चों की चिंता नहीं की. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है और उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाती है. सच्चाई यह है कि यह झूठ के अलावा कुछ नहीं है.
डोडा में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
1- जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों पर लोगों ने भरोसा किया, उन्होंने उनके बच्चों की चिंता नहीं की. उन्होंने सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चों को आगे बढ़ाया. जम्मू-कश्मीर के नौजवान आतंक में पिसते रहे और परिवारवाद को आगे बढ़ाने वाली पार्टियां आपको गुमराह करके मौज काटती रही. इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर में नए नेतृत्व को कहीं भी, कभी भी उभरने ही नहीं दिया.
2- आजादी के बाद से ही हमारा प्यारा जम्मू-कश्मीर विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया. इसके बाद इस खूबसूरत राज्य को परिवारवाद ने खोखला करना शुरू कर दिया.
3- जम्मू कश्मीर का इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के बीच में है।
4- एक खानदान कांग्रेस का है. एक खानदान नेशनल कॉन्फ्रेंस का है. एक खानदान PDP का है. जम्मू-कश्मीर में इन तीन खानदानों ने मिलकर जो किया है, वह किसी पाप से कम नहीं है.
5- आप याद करिए वह समय जब दिन ढलते ही यहां अघोषित कर्फ्यू लग जाता था. हालत यह थी कि तब कांग्रेस की केंद्र सरकार के गृह मंत्री तक लाल चौक जाने से डरते थे.
6- आजकल यह लोग संविधान को अपनी जेब में रखते हैं. यह दिखावा यह अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए कर रहे हैं. इन लोगों ने बाबा साहेब के बनाए संविधान की आत्मा को नोच दिया था. वरना क्या कारण था कि हमारे जम्मू कश्मीर में दो संविधान चलते थे.
7- कांग्रेस की सोच और नीयत क्या है, यह उनके अध्यक्ष की बातों से भी साफ हो जाता है. वह यहां आकर कहते हैं कि अगर हमें 20 सीटें ज्यादा आती, तो मोदी सहित BJP के सभी नेता जेल में होते.
8- जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है.
9- इस बार का चुनाव, जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है.
10- संविधान को जेब में लेकर घूमने वालों ने 75 सालों तक आप में से कुछ लोगों से वोट देने का अधिकार छीन लिया था.
यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election 2024: AAP की पांचवीं लिस्ट जारी, अब तक 70 नामों का किया एलान
कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
1- हमारे हरियाणा के लोग जुबान के बड़े पक्के होते हैं. एक बार जो वादा कर दिया, वह कर दिया.
2- BJP ने भी हरियाणा से यही सीखा है और मैंने तो हरियाणा की रोटी खाई है. BJP जो कहती है, वह करके जरूर दिखाती है.
3- हमने कांग्रेस की सरकार का वह दौर देखा है. विकास का पैसा सिर्फ एक जिले तक सीमित रह जाता था.
4- इतना ही नहीं, वह पैसा किस-किस के जेब में जाता था, इसको भी हरियाणा का बच्चा-बच्चा जानता है.
5- जनता की परेशानी से, जनता की समस्याओं से कांग्रेस को कभी कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस से बड़ी बेईमान और धोखेबाज पार्टी देश में और कोई नहीं है.
6- कांग्रेस किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है. उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाती है. सच्चाई यह है कि यह झूठ के अलावा कुछ नहीं है.
7- अगर कांग्रेस में दम है, तो वह कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाएं क्यों नहीं लागू करती? कर्नाटक और तेलंगाना में विकास के सारे काम ठप्प हैं.
8- कांग्रेस पार्टी की एक ही नीति है- चुनाव जीतने के लिए जनता का खजाना खाली करो. इसी तरह आप पंजाब की हालत देखिए, क्या कर दी है.
9- यह लोग MSP को लेकर कितना शोर मचाते हैं, जबकि हमारा हरियाणा देश का वह राज्य है, जो 24 फसलें MSP पर खरीदता है.
10- कांग्रेस आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने का समर्थन कर रही है. यानि, कुछ साल पहले तक वहां हरियाणा के हमारे वीर सैनिकों पर जो पत्थर चलते थे, कांग्रेस उस दौर को वापस लाना चाहती है.
यह भी पढ़ें: RIP Sitaram Yechury : खामोश हो गई 4 दशक से जारी वामपंथ की बुलंद आवाज