Terror Attack in Baramulla: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन के चक टप्पर इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
14 September, 2024
Terror Attack in Baramulla: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की शनिवार को होने वाली चुनावी रैली से पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यह मुठभेड़ बारामूला (Baramulla) जिले के पट्टन के चक टप्पर इलाके में हुई. इस मुठभेड़ में अब तक सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों की ओर से लगातार पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
स्कूल की इमारत के अंदर फंसे थे आतंकी
सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने केएनओ को बताया कि सेना की 29RR, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम को पट्टन के चक टप्पर इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. सेना ने बताया कि एक स्कूल की इमारत के अंदर आतंकी फंसे हुए थे. इसके बाद सेना और पुलिस ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. जब संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर आगे बढ़ी तो छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ हुई.
किश्तवाड़ में भी हुई मुठभेड़
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भी तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, दो जवान घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू एरिया के नैदघाम इलाके में घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना के 2 जवान हुए शहीद; 3 आतंकी ढेर