Jammu Terror Attack: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई.
14 September, 2024
Jammu Terror Attack: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है. सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, दो जवान घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. बारामूला जिले के क्रेरी के चक टापर इलाके में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू एरिया के नैदघाम इलाके में घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.
जंगलों में छिपे हैं कई आतंकी
सेना के अधिकारियों ने बताया कि चतरू बेल्ट के नैदघाम में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से आतंकियों को घेर लिया है.
सेना ने पुलिस के साथ संयुक्त अभियान किया शुरू
बता दें कि सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर छतरू इलाके में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया है. व्हाइट नाइट कोर ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे आतंकियों से आमना सामना हुआ था. आतंकियों की तालाश के लिए सर्च अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें: Election 2024: PM मोदी सुबह जम्मू में तो शाम को कुरुक्षेत्र में रैली को करेंगे संबोधित