Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्यकुमार ने 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली श्रृंखला से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अंडर-19 क्रिकेटरों से बातचीत की.
13 September, 2024
Suryakumar Yadav: टीम इंडिया (Team India) के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शुरू होने वाली श्रृंखला से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अंडर-19 क्रिकेटरों से बातचीत की. भारत की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को सूर्यकुमार यादव से क्रिकेट की शिक्षा मिली. उन्होंने युवा खिलाड़ियों को अपने अनूठे कौशल को अपनाने और अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रेरित किया.
BCCI ने ‘X’ पर पोस्ट कर दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने शिविर के दौरान भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से बातचीत करने का एक अविस्मरणीय अनुभव मिला. NCA के एक सूत्र ने कहा कि सूर्यकुमार ने खिलाड़ियों से कहा कि अपने अनूठे कौशल को अपनाएं और उस प्रक्रिया पर भरोसा करें. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप में से हर एक के पास एक दुर्लभ कौशल है.
समित द्रविड़ भी टीम में हैं शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) भी शामिल हैं. 18 वर्षीय इस खिलाड़ी ने हाल ही में महाराजा T20 ट्रॉफी में मैसूर वारियर्स के लिए मैच खेला है, जिसमें समित द्रविड़ ने 7 पारियों में कुल 82 रन बनाए. समित द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 33 रन गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ बनाया.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के बेटे ने मैदान पर बरपाया कहर! करियर के दूसरे मुकाबले में लिए 11 विकेट