Mandi Mosque News : प्रदर्शनकारियों ने मंडी बाजार क्षेत्र में मार्च निकाला और सेरी मंच पर धरने पर बैठ गए.
Mandi Mosque News : हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में अतिक्रमित भूमि पर बनी मस्जिद को गिराने की मांग को लेकर शुक्रवार को भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों ने मंडी बाजार क्षेत्र में मार्च निकाला और सेरी मंच पर धरने पर बैठ गए. लेकिन फिर सभी ने मस्जिद की ओर बढ़ने का प्रयास किया तो ऐसे में पुलिस ने उन्हें रोकने और तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की.
भारी पुलिस बल की हुई थी तैनाती
बता दें कि मस्जिद को लेकर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए, पुलिस ने मंडी में भारी बल की तैनाती के साथ सुरक्षा बढ़ा दी थी. हालांकि बता दें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद के एक अनाधिकृत हिस्से को खुद ही गिरा दिया था. गुरुवार को मुस्लिम वेलफेयर कम्युनिटी ने खुद निर्माण हटाना शुरू कर दिया था. इस मामले में सुनवाई पूरी होने से पहले ही मुस्लिम वेलफेयर कम्युनिटी ने अवैध निर्माण को गिराना शुरू कर दिया था.
शिमला के संजौली मस्जिद को लेकर भी हुआ विवाद
हिमाचल प्रदेश के नगर निगम मंडी के तहत पैलेस कॉलोनी-1 में जेल रोड के पास मस्जिद में कथित अवैध निर्माण को लेकर यह पूरा विवाद खड़ा हुआ है. इससे पहले शिमला के संजौली मस्जिद को लेकर तनाव बढ़ गया था. लेकिन फिर मुस्लिम कल्याण समिति ने गुरुवार को नगर निगम आयुक्त से अनधिकृत हिस्से को सील करने का आग्रह किया है. इसके साथ ही इसे ध्वस्त करने की भी पेशकश की गई. मुस्लिम कल्याण समिति ने कहा कि भाईचारे को बनाए रखने के लिए वो यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें : केजरीवाल को जमानत मिलने पर जश्न में डूबी AAP, BJP बोली- एक ना एक दिन देना होगा इस्तीफा