Delhi Murder Case: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में गुरुवार की रात 35 वर्षीय शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई. वहीं जांच में जुटी पुलिस ने गैंगवार की आशंका से भी इन्कार नहीं किया है.
13 September, 2024
Delhi Murder Case : देश की राजधानी दिल्ली में 35 वर्षीय शख्स की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह शख्स दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में अपने पार्टनर के साथ जिम चलाता था. गोलीबारी में हुई हत्या के बाद दिल्ली पुलिस कटघरे में आ गई है. मिली जानकारी के अनुसार, साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में गुरुवार की मध्य रात्रि बाइक पर सवार 2 हमलावरों ने 35 वर्षीय शख्स नादिर अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी. अब पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.
दुबई में भी नादिर का बिजनेस
मिली जानकारी के अनुसार, फायरिंग में जान गंवाने वाले नादिर अहमद का दुबई में भी कारोबार है और उस पर कुछ आपराधिक केस दर्ज हैं. यह भी जानकारी सामने आई है कि नादिर, रोहित चौधरी गैंग से जुड़ा हुआ था. आपको बता दें कि रोहित चौधरी गैंग लॉरेंस विश्नोई का विरोधी गैंग है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे गैंगवार की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि नादिर शाह पुलिस की मुखबिरी करता था और उसका बदमाशों के साथ भी उठना-बैठना था. साथ ही दिल्ली पुलिस के कई अधिकारी उसके दोस्त हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
मौके पर मिले खोखे
वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को फायरिंग के बाद खोखे और खाली कारतूस भी मिले हैं. इस आधार पर कहा जा रहा है कि रात को यहां पर कई राउंड की फायरिंग हुई होगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर पता चला कि सीआर पार्क निवासी नादिर शाह को गोली लगी थी. जब घायल नादिर को मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
डिप्टी पुलिस ऑफ कमिश्नर अंकित चौहान ने कहा कि GK I में हमें गोलीबारी की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में एक कॉल आई थी, इसमें बताया गया कि गुरुवार रात को पौने 11 बजे के आसपास यहां पर गोली चली है. जिसे गोली लगी है उसे अस्पताल लेकर जा रहे हैं. बाद में पता चला कि नादिर अहमद नाम के आदमी को कुछ गोलियां लगी हैं. नादिर शाह यहां पार्टनरशिप के आधार पर जिम चलाते थे. कमिश्नर ने कहा कि सभी संभावित पहलुओं से जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः Helicopter Robbery In Meerut: यूपी में बदमाशों का अजब कारनामा, 10-15 लोगों ने देखते-देखते लूट लिया एक हेलीकॉप्टर