Arvind Kejriwal Bail Hearing Live : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को अपना फैसला सुना दिया है.
Arvind Kejriwal Bail Hearing Live : दिल्ली आबकारी नीति 2021 में कथित घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. शुक्रवार शाम तक सीएम जेल से बाहर आ जाएंगे. वह हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे.
AAP के लिए बड़ी राहत
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत को आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है. मुख्यमंत्री के जेल से बाहर आने से AAP को बड़ी ताकत मिल गई है. अब सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार कर पाएंगे. बता दें कि अरविंद केजरीवाल हरियाणा से ही आते हैं. ऐसे में वो सिंपैथी वोट्स इकट्ठा कर पाएंगे.
स्टार प्रचारकों में केजरीवाल का भी नाम शामिल
AAP ने 40 स्टार प्रचारकों की एक लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी नाम शामिल है. अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. ऐसे में अब जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर पाएंगे. बात दें कि कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने के बाद AAP हरियाणा में अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें : Haryana में समय से पहले विधानसभा भंग, संवैधानिक संकट से बचने के लिए सरकार ने लिया फैसला