Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सुलतानपुर ज्वेलर्स लूट कांड के आरोपी मंगेश यादव की एनकाउंटर में हुई मौत को लेकर BJP सरकार पर हमला बोला है.
12 September, 2024
Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार हो रहे एनकाउंटर्स को लेकर सियासत जारी है. समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सुलतानपुर ज्वेलर्स लूट कांड के आरोपी मंगेश यादव की एनकाउंटर में हुई मौत को लेकर BJP सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि BJP ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है. SP प्रमुख ने कहा कि मंगेश यादव का एनकाउंटर नहीं बल्कि हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अन्याय की सीमा टूट चुकी है.
UP को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि BJP ने यूपी को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है. उन्होंने कहा कि अभी तक एनकाउंटर में सबसे ज्यादा PDA के लोग मारे गए हैं. BJP की सरकार में जाति देखकर एनकाउंटर्स किए जा रहे हैं. अखिलेश यादव के लगाए गए आरोपों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अराजकता और गुंडई को बढ़ावा देती है. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से एनकाउंटर्स किए जा रहे हैं.
साल 2018 में सबसे ज्यादा हुए एनकाउंटर्स
उत्तर प्रदेश में अभी तक सबसे ज्यादा एनकाउंटर्स साल 2018 में हुए हैं. इसके बाद साल 2019 में 34 एनकाउंटर्स हुए हैं. यूपी पुलिस की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक एनकाउंटर में ढेर हुए अपराधियों में सबसे ज्यादा मुस्लिम समुदाय के 67, ब्राह्मण समुदाय के 20, ठाकुर समुदाय के 18, यादव समुदाय के 16, जाट और गुर्जर के 17 हैं. वहीं, दलित समुदाय के 14, अनुसूचित जनजाति के 3, सिख समुदाय के 2 अपराधी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election 2024: AAP की पांचवीं लिस्ट जारी, अब तक 70 नामों का किया एलान